- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- After 10 Monsoon Farewell From Bihar, The Weather Will Be Clean, Rain Will Decrease, Temperature Will Increase
पटनाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

माैसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि इस नए सिस्टम की वजह से तापमान में इजाफा हाेगा। एक-दाे दिनाें तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हाेगी ताे कहीं छीटें पड़ेंगे।
- मंगलवार काे पटना और आसपास के इलाके में बारिश नहीं हुई, तापमान बढ़ने की वजह से उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ।
पिछले चार-पांच दिनाें से कम दबाव का जाे क्षेत्र और साइक्लाेनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम की ओर ठहरा हुआ था वह अब ओडिशा के दक्षिणी तट की ओर शिफ्ट हाे गया है। इस वजह से बिहार में अब बारिश में कमी हाेगी। कहीं-कहीं हल्की बारिश हाेगी या गरज के साथ छीटें पड़ेंगे।
माैसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि इस नए सिस्टम की वजह से तापमान में इजाफा हाेगा। एक-दाे दिनाें तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हाेगी ताे कहीं छीटें पड़ेंगे। 10 अक्टूबर तक माैसम साफ हाे जाएगा। 10 अक्टूबर के बाद बिहार से मानसून विदा हाे जाएगा।
मंगलवार काे पटना और आसपास के इलाके में बारिश नहीं हुई। तापमान बढ़ने की वजह से उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ। धूप में तपिश महसूस की गई। पटना का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जाे नाॅर्मल से एक डिग्री अधिक है।
Source link