भागलपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- चौथे चरण में रिक्त सीटों के लिए ऑन स्पॉट काउंसिलिंग एलएनएमयू में
बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट में सफल हुए छात्रों की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू होगी। इस बार सीटें खाली नहीं रहें इसलिए काउंसिलिंग चार चरणों में होगी। नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाए गए एलएनएमयू ने पूरी प्रक्रिया की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी।
टीएमबीयू में इसके नोडल अधिकारी डॉ. सरोज कुमार राय ने बताया कि तीन चरणों की काउंसिलिंग ऑनलाइन होगी। चौथे चरण की ऑन स्पॉट काउंसिलिंग एलएनएमयू में होगी। पहले चरण में छात्र काउंसलिंग के लिए पंजीयन, प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज का चयन, काउंसलिंग के लिए पंजीयन शुल्क, आंशिक नामांकन शुल्क जमा करेंगे। दूसरे और तीसरे चरण में सीटों पर इसी निर्धारित प्रक्रिया से नामांकन किया जाएगा ।
फाइनल लिस्ट- 20 दिसंबर
डॉक्यूमेंट का सत्यापन– 1 से 4 दिसंबर
ऑन स्पॉट काउंसिलिंग
रिक्ति की सूची- 25 दिसंबर
काउंसिलिंग और आंशिक फी- 26 से 30 दिसंबर
छात्रों के लिए जरूरी
- अपने लोगइन आईडी से लॉगिन करें।
- परिणाम, रैंक और अन्य विवरण जाँच कर लें ।
- प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय चुनें।
- कॉलेजों को चुनें।(सभी विश्वविद्यालयों के सभी कॉलेजों का चयन कर सकते हैं )
- कॉलेजों के चयन के बाद उन्हें वरीयता दें ।
- काउसिंलिंग शुल्क का भुगतान करें- अनारक्षित 1000 रुपए, बीसी, ईबीसी, महिला, दिव्यांग 750 रुपए, एससी-एसटी 500 रुपए
- प्रवेश का आंशिक शुल्क 3000 रुपए का भुगतान करें।
Source link