समस्तीपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- बीएलओ की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई
प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित बीएलओ की बैठक मे अनुपस्थित रहने वाले 7 बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है। बीडीओ अजमल परवेज ने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुरूआती तैयारी में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण होने के बावजूद इन 7 बीएलओ द्वारा इसे गंभीरता से नही लेने के कारण उन सबों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। वहीं संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि बैठक में जिला से प्राप्त 7 इवीएम मशीन का संचालन कर इसके इस्तेमाल के लिए सभी को प्रशिक्षण देते हुए नए मतदाताओं का प्राप्त 2893 ईपिक का वितरण सभी बीएलओ के बीच किया गया। साथ ही 80 वर्ष के ऊपर के मतदाता तथा वैसे नि:शक्त मतदाता जो मतदान केन्द्र पर आने मे असमर्थ हैं उनकी सहमति लेने के लिए प्रारूप – घ का भी वितरण किया गया। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, विश्वनाथ बैठा, बबलू कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद थे।
Source link