जमालपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

खोई हुई राशि सुपुर्द करती पुलिस।
- घर पहुंचने पर वासुदेव को याद आया पैसे से भरा थैला, पुलिस को दी सूचना
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 40 हजार रुपए निकालकर ई-रिक्शे से घर जा रहे 74 वर्षीय वासुदेव प्रसाद का रुपए से भरा थैला ई-रिक्शे में ही छूट गया। मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने 1 घंटे में रुपए की बरामदगी कर बुजुर्ग को रुपए वापस कराया। जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सदर बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से केशोपुर निवासी वासुदेव 40 हजार रुपए निकालकर ई-रिक्शे से घर जा रहे थे। भूलवशरुपए से भरा थैला ई-रिक्शे में ही छोड़कर घर चले गए। घर पहुंचने पर उनको याद आया कि रुपए से भरा थैला टोटो में छूट गया है, तब बुजुर्ग ने जमालपुर थाने को बताया। थानाध्यक्ष ने टाइगर मोबाइल के अरुण कुमार, नवल कुमार व विभास कुमार को ई-रिक्शे का पता लगाने का निर्देश दिया। टाइगर मोबाइल की टीम ने 1 घंटे में फरीदपुर केशोपुर बस्ती से ई-रिक्शा मालिक मुकेश कुमार व चालक आकाश कुमार को खोज निकाला। रुपए से भरे थैले को भी बरामद किया। बुजुर्ग को बुलाकर रुपए से भरा थैला परिजनों की उपस्थिति में सुपुर्द दिया गया। बैंक से रुपए निकालने के दौरान रास्ते में घट रही घटनाओं को देखते हुए आदर्श थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बैंक में उपभोक्ता द्वारा अधिक राशि निकाली जाती है तो इसकी सूचना तुरंत थाने को दें।
Source link