बड़हरिया15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी पंचायत के पकड़ी गांव में राजेन्द्र शर्मा के दरवाजे पर सहायक तकनीकी प्रबंधक एटीएम सतीश सिंह के देखरेख में समूह गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने सभी किसानों को जागरूक करते हुए बताया 3 नवंबर को सभी को अपना काम छोड़ कर अपने बूथ पर जाकर मत जरूर देना है।
साथ में यहां पर जितने भी किसान उपस्थित है इनमें से सभी कम से कम पांच पांच किसानों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। इस दौरान समूह गठन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। कहा कि कृषि विभाग द्वारा जो भी योजनाये जैसे आकास्मिक फसल योजना, मिनी किट योजना, कृषि यंत्रीकरण, अनुदानित दर पर बीज, तथा आत्मा योजनान्तर्गत किसान पाठशाला, कृषक प्रशिक्षण, परिभ्रमण, कौशल विकास योजना, किसान पुरस्कार, कस्टम हार्वेस्टिग योजना,आदि का लाभ सर्वप्रथम कृषक हित समूह/महिला खाद्य सुरक्षा समूह के किसानों को दिया जाएगा।
बैठक में आजाद कुमार शर्मा को अध्यक्ष, इम्तियाज अहमद को सचिव ,राकेश कुमार पडित को कोषाध्यक्ष चुना गया। परवेज अंसारी ,मोहम्मद हातिम मियां,सलतुन नेवा, तारकेश्वर शर्मा, नीतीश कुमार, अनिला देवी, नीलकमल देवी,रामदेई कोहार,सेराज हुसैन, शेख यूनिस, संतोष कुमार शर्मा, मोतीचंद कुमार, अनिता देवी रहीं।
Source link