सूर्यपुरा/दावथ4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- योजना में लगाने के लिए प्लास्टिक पाईप का भंडारण मुख्य सड़क के किनारे ही किया गया
सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा तालाब( छठिया पोखरा) के दक्षिणी छोर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने बेतरतीब ढंग से प्लास्टिक के पाइप का जखीरा रखने के कारण प्रखंड क्षेत्र के अनेकों ग्रामीणों को सूर्यपुरा-भलूनी धाम पथ पर आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खरोज, जाल्हा,बाल्हा ,कुशमहरा सहित कई अन्य गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नल जल योजना में लगाने के लिए प्लास्टिक पाईप का भंडारण मुख्य सड़क के किनारे ही किया गया है। जिसके कारण रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ ही सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि वैश्विक स्तर पर फैले हुए कोरोना महामारी में सूर्यपुरा का सब्जी हाट बाजार प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर उक्त छठिया सह राजा साहेब के बड़ा तालाब के चारों तरफ नियमानुसार प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को लगाने की ब्यवस्था की गई है। जबकि सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के लोग लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अर्चना भी यही करते हैं। जहां पर प्लास्टिक के पाईपों के पड़े होने के कारण तालाब की सौंदर्यीकरण भी ग्रहण लगा हुआ है, जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ ही आस पास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में सार्वजनिक स्थल पर प्लास्टिक के पाईप का भंडारण होने से काफी क्षोभ व्याप्त है।
Source link