भगवानपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भगवानपुर थाना क्षेत्र के शर्मा अमर गांव में अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लोडेड देशी कट्टा एवं चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तार राम प्रवेश शर्मा एवं केतुल कुमार गिरि शर्मा अमर गांव का ही रहने वाला है। इस मामलें में भगवानपुर थाना के एसआई कृष्ण कुमार सिंह के बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में एसआई ने बताया है कि थाना क्षेत्र के इमादपुर चौक के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे।
तभी सूचना मिली कि शर्मा अमर गांव में दो युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। जसकी सूचना पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दी गई। वरीय पदाधिकारियों से आदेश मिलने के बाद जब पुलिस शर्मा अमर गांव पहुंची तो दोनों युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगें। जिसे पुलिस ने पीछाकर पकड़ लिया गया। प्राथमिकी में बताया गया है कि तलाशी के दौरान एक युवक के पास से लोडेड कट्टा एवं दूसरे के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण शुक्ला ने बताया गिरफ्तार दोनों युवक लूट की योजना बना रहे थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों को जेल भेजा जाएगा।
Source link