- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Shahnawaz And Not Rudy In BJP Star; Speaker’s Name Also In JDU; RJD Supremo Lalu In Jail, Command Tejashwi Rabri And Misa
पटनाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

- स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने के लिए हर दल तैयार, कुशवाहा और मांझी अपनी पार्टी के इकलौते स्टार प्रचारक
चुनाव के लिए पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा की सूची में तमाम बड़े नाम हैं, पर शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रुडी का नाम नहीं है। जदयू की सूची में स्पीकर विजय कु. चौधरी भी हैं। वहीं, राजद में प्रचार की कमान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, मीसा भारती के हाथाें में है।
लोजपा: रामविलास पासवान का भी नाम
- लोजपा अपने संस्थापक रामविलास पासवान का चेहरा लेकर चुनाव में जाएगी। पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में पासवान का नाम भी शामिल किया है और उन्हें सबसे ऊपर रखा है। अन्य स्टार प्रचारकों में चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस, प्रिंसराज, महबूब अली कैसर आदि हैं।
- रालोसपा में पार्टी के इकलौते स्टार प्रचारक उपेन्द्र कुशवाहा ही होंगे।
- बसपा के स्टार प्रचारकों में कुमारी मायावती के अलावा सतीश चंद्र मिश्र भी शामिल हैं।
- हम से जीतन राम मांझी स्टार प्रचारक होंगे।
- एनसीपी के स्टार प्रचारकों में शरद पवार हैं। प्रफुल्ल पटेल, सुनील डी तटकरे, के.के.शर्मा,सुप्रिया सुले भी हैं।
- माले की तरफ से दीपांकर भट्टाचार्य स्टार प्रचार होंगे।
- जाप की तरफ से पप्पू यादव स्टार प्रचारक की कमान संभालेंगे।
- भाकपा महासचिव डी. राजा और कन्हैया कुमार सहित 30 नेता पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।
Source link