पुरैनी18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- मधेली दियारा वार्ड-10 का रहने वाला था रणवीर
एनएच-106 के निकट पानी से लबालब भरे ड्रेनेज में डूबने से मधेली दियारा के 30 वर्षीय युवक रणवीर कुमार की मौत हो गई। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हरजोड़ा घाट के गोताखोरों ने पानी से शव को निकाला।
मंगलवार को आलमनगर प्रखंड अंतर्गत सिंघार पंचायत के मधेली दियारा वार्ड संख्या-10 निवासी उमेश राम के 30 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार अपने दो मित्रों के साथ कुरसंडी-कड़ामा के बीच स्थित पेट्रोल पंप के समीप ड्रेनेज के किनारे दोपहर में बंसी लगाकर मछली मार रहा था। इसी क्रम में वह ड्रेनेज को पार करने लगा। उसको तैरना नहीं आता था इसलिए वह पैदल ही अपने आप को पानी की तेज धार से बचाते हुए इस छोर से उस छोर जाने लगा। इसी क्रम में वह पानी में डूब गया।
कड़ी मशक्कत के बाद गोताखारों ने निकाला शव
कुरसंडी के उपमुखिया राम प्रकाश सिंह व विपिन कुमार आस-पास के गोताखोरों से शव को खोजवाने का प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। सीओ राम अवतार यादव ने फुलौत से एसडीआरएफ की टीम एवं हरजोड़ा घाट के गोताखोरों को बुलवाया। बाद में गोताखोरों ने पानी से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत
शंकरपुर | सोनवर्षा पंचायत के वार्ड संख्या-पांच में बुधवार की दोपहर गड्ढे में नहाने के दौरान डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बबलू ऋषिदेव का पांच वर्षीय बटाे विकास कुमार था। अंचल अमीन प्रभात राम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
Source link