बहादुरगंज18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- हेड मौलवी व प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक
बहादुरगंज प्लस टू रसल हाईस्कूल प्रांगण में बीडीओ राकेश गुप्ता व थानाध्यक्ष संजय कुमार की मौजूदगी में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों के हेड मौलवी एवं प्रधानाध्यापकों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बैठक किया। बैठक में बीडीओ ने सभी बूथों के हेड मौलवी एवं प्रधानाध्यापकों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि सभी अपने-अपने स्तर से बीएलओ के साथ मिलकर अपने अपने बूथों में जाकर आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करें ताकि आमजन अधिक से अधिक जागरूक हो सकें एवं शत-प्रतिशत मतदान हो सके। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 257 बूथों पर मतदान का कार्य सम्पन्न किया जाएगा। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने बूथों पर बुनियादी सुविधाएं जैसे कि पानी, बिजली, साफ-सफाई, रैंप, लाइट, बैरिकेडिंग एवं कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए बूथों पर मास्क एवं सैनिटाइजर की पुख्ता इंतजाम रखेंगे। थानाध्यक्ष ने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थाना द्वारा आपराधिक प्रवृति वाले लोगों पर धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
Source link