सूर्यपुरा/दावथ/ नासरीगंज5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग चौक पर मंगलवार को दिनारा विधानसभा क्षेत्र के जदयू व राजद कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशी का पार्टी कार्यालय पटना से सिंबल लेकर लौटने के क्रम में किया भव्य स्वागत, सूबे के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह को एनडीए गठबंधन के जदयू कोटे से सिंबल लेकर दिनारा लौटने के क्रम में दावथ व सूर्यपुरा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने मलियाबाग चौक पर फूल, माला व समर्थन में नारा लगा कर किया भव्य स्वागत मौके पर उपस्थित थे। दावथ जदयू अध्यक्ष गंगा सागर सिंह, सूर्यपुरा अध्यक्ष अजय शौडिक, मनोज सिंह, रणजीत सिंह, ज्योति कुशवाहा, रामजी राय गोपाल सिंह, सुरेंद्र यादव, सहित कई कार्यकर्ता थे।वहीं दूसरी तरफ सोमवार की देर रात विजय कुमार मंडल को महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल का सिंबल मिला,इसके बाद मलियाबाग आने पर, महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मलियाबाग मे,फुल माला से भव्य स्वागत किया।इसके बाद दावथ प्रखंड के परमडीह,परमेश्वरपुर,बिठवां कोआथ, सूर्यपुरा, गोशलडीह सहित कई गांवों का दौरा कार्यकर्ताओं के साथ किया।सभी गांवों मे लोगों ने अपने प्रत्याशी का स्वागत किया, जिसमे दिनारा अध्यक्ष संतोष यादव, जिला सचिव परशुराम सिंह, काबुल खान, असगर इमाम, चांद खां, संतोष यादव सूर्यपुरा के रमेश टोटो, प्रमोद यादव, अजय कुशवाहा, प्रमोद चंद्रवंशी, विनोद यादव, सुनील चंद्रवंशी रिक्की राय सहित कई शामिल थे। सिटी रिपोर्टर नासरीगंज के अनुसार नोखा विधानसभा क्षेत्र से जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी को सिंबल मिलने की खुशी में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जताया खुशी। खबर हो कि चौक चौराहे पर टिकट के लगाए जा रहे कयास को विराम मिल गया है। जदयू जिलाध्यक्ष को जदयू का सिंबल मिलने के बाद सभी दावेदारों को समर्थकों द्वारा कयास लगाए जाना बंद हो गया। प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता और समर्थक के लिए बड़ी बात है। हम सभी लोग में अपार खुशी है की नागेंद्र चन्द्रवंशी को टिकट दिया। स्वागत करने वालो में प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक एवं कैमूर प्रभारी शाहीन अख्तर, जिला युवा उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रिजवान फिरदौस, जिला उपाध्यक्ष नईमुद्दीन इंद्रसी, प्रखंड उपाध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ लड्डू, बबलू कुमार, रामजी चौधरी, रहमत हुसैन, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अशोक सिंह आजाद, अमित कुशवाहा, नरेश बैठा, सुनील कुमार, बबन चौधरी, मीनू सिंह, गुड्डू उपाध्यक्ष एवम अन्य मौजूद थे।
Source link