मुरलीगंज13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शराब तस्कर ललन साह।
जयरामपुर में महिलाओं के द्वारा कमेटी बनाकर पियक्कड़ों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए बुधवार की सुबह चार बजे ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गई। इस दौरान जयरामपुर वार्ड नंबर पांच के लीलानाथ मंडल की पत्नी राजकुमारी देवी को एक गैलन और एक झोले में देसी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने प्रताप महतो की पत्नी जागो देवी उर्फ जगिया देवी के ऊपर धावा बोला और वार्ड नंबर 6 गोसाई टोला निवासी ललन साह को जगिया देवी से देसी शराब खरीदते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
महिलाओं की टीम ने तीनों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी और कमांडो हेड अजित के साथ मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों शराब तस्करों को अपनी हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उपरोक्त तीनों शराब तस्कर के साथ से कुल 5 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। तीनों तस्करों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
दूसरी तरफ मुरलीगंज के अनंत स्थान से एक शराब पियक्कड़ वार्ड नंबर 11 निवासी सुभाष भारती को पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने हिरासत में ले लिया। एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि सुभाष भारती पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Source link