मुजफ्फरपुरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
माड़ीपुर रामराजी रोड में रीना श्रीवास्तव से चेन छीनने वाले बदमाश को काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपित माड़ीपुर निवासी मो. इमरान है। थानेदार फारुख हुसैन अंसारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे चिह्नित किया गया था।
उसके पास से महिला से छीनी गई चेन भी बरामद हुई है। वह स्मैक का सेवन करता है। स्मैक खरीदने के लिए वह चेन छीन कर भाग गया था।बता दें कि 7 अक्टूबर को माड़ीपुर स्थित मॉल से कपड़े की खरीदारी कर घर लौट रही रीना श्रीवास्तव से आरोपित ने चेन की छिनतई कर ली थी। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई थी।
Source link