डुमरांव6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कृषि कार्यों को बढ़ावा देने के लिये सरकार कई तरह का अभियान चला रही है। ताकि, कृषक उसका लाभ उठाकर अपनी फसलों का पैदावार बढ़ा सकें। परन्तु, विडंबना यह है कि क्षेत्र की उपजाऊ कही जाने वाली समतल भूमि प्रशासनिक विफलता से गड्ढे का आकार लेती जा रही है। इसके कारण भू-माफियाओं द्वारा क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।
मिट्टी की कटाई से एक तरफ जहां, सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ खेतिहर किसानों की सोना उगलने वाली उपजाऊ जमीन गड्ढे का रूप धारण करती जा रही है। क्षेत्र के अरियांव, सोवां, अरक, छतनवार व ढकाईच पंचायत के विभिन्न गांवों में इन दिनों मिट्टी का अवैध खनन जारी है। लेकिन, प्रशासनिक हूक्मरान मामले से अवगत होने के बावजूद मौन धारण किये हैं। मिट्टी के धंधे में जुटे भू-माफिया अपना कारोबार का दायरा वृहद पैमाने पर बढ़ा चुके हैं।
Source link