- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Daith Agent Clashes At Mithapur Stand, 10 Buses Flogged, Many Passengers Injured; Police Lathi charged And Challaned 20 Buses
पटना12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- एक घंटे तक मची रही अफरातफरी, यात्री होते रहे परेशान
मीठापुर बस स्टैंड के गेट नंबर दाे पर बस खाेलने की टाइमिंग काे लेकर दाे कंपनियाें के एजेंटाें और उनके सहयाेगियाें के बीच भिड़ंत हाे गई। इस दाैरान दाेनाें ओर से एक-दूसरे की कंपनी की करीब 10 बसाें में ताेड़फाेड़ की गई। इससे बसाें में सवार कई यात्री चाेटिल और जख्मी हाे गए। सूचना मिलने के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालत काे काबू में किया।
पुलिस ने करीब 20 बसाें का चालान भी काटा। पुलिस के तेवर काे देख वहां माैजूद सभी एजेंट धीरे से खिसक गए। रविवार की शाम करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। थानेदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 20 बसाें का चालान काटा गया है। पुलिस दाेनाें गुटाें पर केस दर्ज करेगी।
दोनों गुटों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
दरअसल मंटू और तिरुपति बस कंपनी का एजेंट कृपाशंकर है। वह बस स्टैंड में एक बस मालिक की हत्या में जेल भी गया था। हाल में वह जेल से छूटा है। दूसरी ओर से कुम्हरार बस कंपनी का एजेंट लल्लू गाेप है। इन दाेनाें एजेंटाें में बस खाेलने की टाइमिंग काे लेकर विवाद चल रहा था। चश्दीद संजय कुमार ने बताया कि शाम में अचानक कृपाशंकर और उसके सहयाेगी लाठी-डंडा और तलवार लेकर निकले और गेट नंबर दाे के पास खड़ी कुम्हरार की 5-6 बसाें में ताेड़फाेड़ कर दी। दाे-तीन बसाें में यात्री बैठे थे।
उनमें कई चाेटिल व घायल हाे गए। इसकी सूचना मिलने के बाद कुम्हरार के लल्लू और उनके सहयाेगी वहां पहुंच गए। बाद में इन लाेगाें ने मंटू और तिरुपति की तीन-चार बसाें में ताेड़फाेड़ शुरू कर दी। संजय ने कहा कि पुलिस देर से पहुंची। उसके बाद लाठीचार्ज कर दिया।
Source link