मुंगेर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
खेल व युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया के तहत मुंगेर विवि के कॉलेजों में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेंगे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नीचे से ऊपर स्तर तक तैराकी, कबड्डी, वाॅलीबॉल, जिम्नास्टिक्स, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि इंडोर व आउटडोर गेम्स को बढ़ावा देने के लिए फंड दिए जा रहे हैं। इसी आलोक में जेआरएस व आरडी एंड डीजे कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने को बिहार सरकार के माध्यम से भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं।
जेआरएस कॉलेज में 8 करोड़ रुपए से इंडोर स्टेडियम व आरडी एंड डीजे कॉलेज में 5 करोड़ रुपए से स्वीमिंग पुल कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। कुलपति डाॅ. आरके वर्मा ने बताया कि इंडोर स्टेडियम व स्वीमिंग पुल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 13 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बिहार सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा है। बिहार सरकार के बाद खेल व युवा कार्यक्रम मंत्रालय से अनुमोदन मिलते ही अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। जिससे विवि स्तर पर खेल काे बढ़ावा मिलेगा।
Source link