मोतिहारी10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सीसीटीवी फुटेज में कैद बदमाश।
- मोतिहारी में बीच बाजार दिनदहाड़े दो बदमाशों ने की वारदात
मीना बाजार-छतौनी रोड के मधुबन छावनी चौक के समीप शुक्रवार को एक बाइक की डिग्गी तोड़कर बदमाश 13 लाख के आभूषण ले उड़े। लूट के बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन पल्सर बाइक सवार दोनों बदमाश प्रखंड रोड होते हुए फरार हो गए। घोड़ासहन थाना के भेलवा गांव निवासी श्यामल कुमार अपने भांजे का जेवर बैंक में रख कर उस पर लोन लेने आए थे।
छतौनी थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बैंक के प्रबंधकों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिख रहे हैं। उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। बताया जाता है कि श्यामल कुमार गुरुवार को एक निजी बैंक यूएई पहुंचे। वहां 350 ग्राम आभूषण बैंक ने रख लिया और कहा कि लिमिट नहीं है।
दूसरे दिन गोल्ड लोन दे दिया जाएगा। जब शुक्रवार को श्यामल यूएई बैंक में पहुंचे तो बैंक ने फिर लिमिट खत्म होने की बात कही। बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन दिलाने की बात कही। यूएई का कर्मी अपने साथ श्यामल को लेकर आईसीआईसीआई बैंक पहुंचा।
घोड़ासहन का था व्यवसायी, डिक्की में था जेवर
आईसीआईसीआई बैंक ने जब आभूषण की कीमत कम आंकी तो श्यामल ने गोल्ड वापस बाइक की डिग्गी में रख लिया। इसके बाद बाइक से मीना बाजार की तरफ चला गया। इस दौरान मधुबन छावनी चौक के समीप वह अपनी बाइक खड़ी कर एक मोबाइल दुकान में बकाया रुपए देने पहुंचा। इस बीच डिग्गी तोड़कर जेवर निकाल कर बदमाश भागने लगे। श्यामल ने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए।
Source link