सासामुसा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मारपीट की घटना में घायल की मौत के मामले में 3 महिलाओं सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिशंभरपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिपाया बाजार में शनिवार को रामजीत यादव को कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजनों और पड़ोसियों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। रामजीत यादव की मौत के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत सिपाया बाजार निवासी सुशीला देवी, पिंकी देवी, गुड़िया कुमारी ,विजय साह और अजय साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Source link