मढ़ौरा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र के माधोपुर में एक युवती की हत्या कर शव को गायब कर देने के एक मामले में कोर्ट परिवाद पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना के मेथवलिया निवासी गोविंदा कुमार ने माधोपुर निवासी अरबिन्द कुमार सिंह, कलिन्दा देवी, चांदबरवा बनियापुर निवासी ममता देवी, सनोज कुमार सिंह को आरोपित किया है।
घटना 20 मार्च 20 की बताते हुये कहा है कि उसका अच्छा संबंध कलिन्दा देवी की पुत्री 23 मधु कुमारी से था। इससे अभियुक्त गन नाराज थे और प्रायः मारपीट करते थे और खाना बंद कर देते थे। यह बात मधु उसे और अपने रिश्तेदारों को बताती थी।
Source link