अकबरपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अकबरपुर प्रखंड के बुधुआ पंचायत के वार्ड नंबर एक में चांदो यादव के घर से अरविंद प्रसाद के घर तक सात निश्चय योजना के तहत पेवर ब्लाक लगाया गया है। ऑनलाइन डाटा अपलोड में पेवर ब्लाक लगाने के लिए कुल आवंटन 82 हजार 8 सौ पांच रुपये दिखाया गया हैं। जबकि कार्य समाप्त होने के बाद जेई रोहित कुमार ने फाइनल मापी पुस्तिका एक लाख पांच हजार दो सौ उन्नीस रुपये बुक किया हैं। इस प्रकार सभी वार्ड में आनलाइन योजनाओं और मापी पुस्तिका में असामनता हैं। अकबरपुर प्रखंड में ऐसी एक योजना नहीं कई योजनाएं हैं जहां योजनाओं में पारदर्शिता नही दिख रही हैं। इसमें प्रखंड के पदाधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध हैं। अब ऑनलाइन जांच में सारा खेल सामने आ रहा है। दर्ज मुख्यमंत्री ने योजना में पारदर्शिता लाने के लिए वार्ड में बनाई गई योजनाओ को ऑनलाइन अपलोड करने का आदेश पदाधिकारियों को दिया था । इसके बाद योजनाओं का डाटा अपलोड किया गया। अब योजनाओं के ऑनलाइन डाटा और धरातल पर किए गए काम में काफी कुछ असमानता दिख रही है। योजनाओं के नाम, उसके लिए आंवटित राशि कुछ और हैं लेकिन उक्त योजना की जेई द्वारा मापी पुस्तिका अपलोड किया गया वह कुछ और हैं।
कहीं नाली बना तो ढक्कन गायब कहीं टूट रहे पेवर ब्लॉक
अकबरपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सिर्फ लूट की योजना बनकर रह गई हैं। पदाधिकारी से लेकर वार्ड सदस्य और सचिव इस लूट खसोट में शामिल हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नली गली योजना पुरी तरह फ्लॉप हैं। कहीं नाली बनाई गई है तो उसपर से ढ़क्कन गायब है तो कही पेवर ब्लॉक ईट ही क्षतिग्रस्त हो गये हैं। अगर वरीय पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं में जांच की गई तो कई के गर्दन फंसनी तय है
Source link