बछवाड़ा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बछवाड़ा प्रखंड के रसीदपुर पंचायत में सड़क नही तो वोट नही का ग्रामीणों ने किया फैसला।
प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के रचियाही गांव स्थित वार्ड संख्या एक में दलित बस्ती की महिलाओं ने सोमवार को सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि रचियाही गांव बेगूसराय जिले से अन्तिम छोड़ पर बसा हुआ है जहां करीब पांच सौ महादलित परिवार रह रहे हैं लेकिन उन लोगों को आने जाने के लिए आज भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।
सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे रिंकू देवी, धुनिया देवी, रीता देवी, रुकीया देवी, पूजा देवी, निर्मला देवी, पुनम देवी, रूबिया देवी, कोमल देवी ने बताया कि जब चुनाव का समय होता है तब बड़े बड़े बाबू सफेद कुर्ता पैजामा पहनकर वोट मांंगने के लिए आते हैं और हमलोगों से वादा करते हैं कि चाचा,चाची, मामा हम जैसे ही जीत जाएंगे सबसे पहले आपके गांव में सड़क बना देंगे लेकिन चुनाव समाप्त होते ही कोई भी नेता या पदाधिकारी हमारे गांव नहीं आते हैं।
उन्होंने बताया कि कई वर्षों से हम सब ग्रामीण वोट की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नही हुआ। इसलिए इस बार सोचे है वोट नहीं डालेंगे। लाेगाें ने बताया कि जब कोई बीमार हो जाता है तो डॉक्टर गांव नहीं पहुंच पाता है। इसके लिए खटिया के सहारे मरीज को उठाकर डॉक्टर के पास ले जाना पड़ता है। उन्होने बताया कि सड़क नही रहने के कारण हम लोगो के गांव में कोई अपनी बहु देने को तैयार नहीं है तो कोई दामाद ऐसी परिस्थिति में रिश्ते से पहले जैसी ही देखते हैं कि सड़क नहीं है, ये लोग खेतो के पंगडंडी के सहारे चलते हैं तो एक ही बात कहते हैं कि हमारी बेटी आपके घर पैदल चलकर जाएगी, ऐसा नहीं होगा।
लाेगाें ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी व मुखिया से लेकर विधायक तक आवेदन देकर थक चुके हैं लेकिन आज तक कोई देखने तक नहीं आया। लाेगाें ने कहा िक जब तक सड़क निर्माण नहीं होगा हमलोग चुनावी महापर्व में भाग नहीं लेंगे।प्रदर्शनकरियों ने जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Source link