- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- RJD MLA Ramvishun Said If The Cases Do Not End On The Supporters, Then They Will Blow Up The Police Station By Asking The Naxalites.
पटना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पार्टी बोली-इस मामले का संज्ञान लेंगे।
- राजद के जगदीशपुर से विधायक और इस बार उम्मीदवार रामविशुन सिंह ‘लोहिया’ वीडियो में साफ-साफ दिख रहे हैं
थाना खुद को पावरफुल न समझे, गोली-बंदूक चलवा देंगे। मेरा लड़का एमसीसी (नक्सली संगठन) को 3 लाख रुपया देता है। हम साधारण विधायक नहीं हैं। वायरल हुए वीडियो से भोजपुर की राजनीति में उबाल आ गया है। राजद के जगदीशपुर से विधायक और इस बार उम्मीदवार रामविशुन सिंह ‘लोहिया’ वीडियो में साफ-साफ दिख रहे हैं।
उनकी बात से लग रही है कि उनके संबंध नक्सलियों से हैं। वो पुलिस पर दबाव बना रहे हैं कि मुकदमे खत्म करें। अगर काम नहीं हुआ तो नक्सलियों से थाने को ही उड़वा देंगे। इस वीडियो से विधायक और नक्सलियों में संबंध सवालों मे हैं।
समर्थक कह रहे हैं कि विधायक जी ने कहा है 24 घंटे में थाना छोड़ दें, नहीं तो धरना देंगे। वीडियो पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा विरोधियों द्वारा ऐसे प्रचार किये जाते रहे हैं। आलाकमान संज्ञान लेगा।
Source link