- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Nitesh Filed Form From RJD, Pradeep Singh Independent, 12 Nominations On The Last Day, Now 17 Candidates In The Fray
भागलपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को ले अब तक कांग्रेस से समर्थन का दावा करते रहे ताड़र काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. प्रदीप कुमार सिंह ने नामांकन के अंतिम दिन साेमवार काे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। हालांकि पर्चा भरने के बाद भी वह दावा करते रहे कि वह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। तीन दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मदन माेहन झा के पत्र का हवाला देते रहे प्रदीप कुमार सिंह ने
साेमवार काे कहा कि उन्हें कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने समर्थन का पत्र दिया है। नीतेश कुमार यादव का नामांकन हाेने पर कहा कि वह राजद के कैंडिडेट हैं और एमएलसी चुनाव में राजद व कांग्रेस में गठबंधन नहीं है। उधर, अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें राजद से भागलपुर के नीतेश कुमार, एनसीपी से अररिया के मनोज कुमार जायसवाल, जनता पार्टी से खगड़िया के वेद प्रकाश शर्मा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भागलपुर के प्रदीप कुमार सिंह, पूर्णिया के प्रो. आलोक कुमार, खगड़िया के शंकर प्रसाद यादव, सहरसा के रूपेश कुमार झा, मधेपुरा के अजय कुमार, जमुई गिद्धौर के ॉ
आनंद कौशल सिंह, अररिया के मुनीष ओम प्रकाश सिंह, सहरसा के आदित्य ठाकुर, मुंगेर के अमरजीत सिन्हा शामिल हैं। अब उम्मीदवारों की संख्या 17 हाे गयी है। इससे पहले भाजपा से डॉ. एनके यादव, भागलपुर के राणा कुमार झा, किशनगंज के इन्द्रदेव पासवान, सुपौल के गोविंद कुमार झा और बांका के संजय चौहान नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं। प्रमंडल कार्यालय के सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इनमें एक महिला प्रत्याशी हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 7 अक्टूबर नाम वापसी की समय सीमा तय की गई है।
Source link