- Hindi News
- Local
- Bihar
- Corporation’s Bapu, Who Is Running A Cleanliness Drive In The Streets Of The Capital, Is Making People Aware By Roaming Around
पटना22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना में निगम के कर्मी बापू के वेश में लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।
- गांधी जयंती को लेकर पटना नगर निगम की अच्छी पहल, कर्मी समझा रहे कैसे करें घर के कचरे का निस्तार
- डस्टबिन लिए पटना के विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं कर्मी
स्वच्छता अभियान को लेकर पटना नगर निगम कई कवायदें कर चुका है। गाड़ी से घर-घर का कचरा लेने के बाद अब निगमकर्मी बापू के वेश में स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। हाथ में लाठी, सिर पर गांधी टोपी पहने कर्मी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। पटना नगर निगम ने गांधी जयंती के अवसर पर यह पहल की है, जिसमें राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार को बापू स्वच्छता का संदेश देते दिखे। वह दरवाजे पर जाकर कचरा मांग रहे हैं, घर के कचरे की निस्तार की विधि बता रहे हैं और स्वच्छता के फायदे भी बता रहे हैं। बताते चलें कि निगम की गाड़ी पिछले दो सालों से कचरा लाने जा रही है लेकिन आज तक शहर में जहां तहां कचरा दिख जाता है। कई कूड़े प्वाइंट होने के बावजूद नालियों में लोग कचरा फेंक देते हैं। इसी को देखते हुए निगम ने यह कदम उठाया है।
Source link