दरभंगा18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- एलएनएमयू के पूर्व वीसी व कई अधिकारियों पर 53 आरोप का मामला
राजभवन की जांच टीम ने शुक्रवार को आरटीआई एक्टिविस्ट रोहित कुमार की ओर से एलएनएमयू के पूर्व वीसी प्रो. एसके सिंह सहित विवि के कई अधिकारियों के क्रिया-कलाप पर लगाए गए 53 आरोपों के संबंध करीब 3 घंटे से ऊपर तक गंभीरता पूर्वक सारी बातें सुनी। जांच टीम के सदस्य देर शाम 6.35 बजे गांधी सदन से निकले। रोहित कुमार ने बताया कि उन्होंने जांच टीम के अध्यक्ष राजभवन के संयुक्त सचिव राज कुमार सिन्हा व उनकी टीम के सामने लगाए गए सारे आरोपों के संबंध में फैक्ट कागजातों के साथ अपना पक्ष रखा। रोहित कुमार ने गवर्नर को 31 जनवरी 2020 को 48 पृष्ठों के भेजे गए शिकायत पत्र में विवि के पूर्व वीसी प्रो. एसके सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. एके सिंह, विवि अभियंता सोहन चौधरी, कुलपति के निजी सचिव सह डीडीई के सहायक कुलसचिव केएन श्रीवास्तव, डीडीई के पूर्व निदेशक डॉ. सरदार अरविंद सिंह व पूर्व कॉलेज इंस्पेक्टर कला व वाणिज्य डॉ. मोहन मिश्र सहित अन्य के ऊपर कई आरोप लगाया था।
Source link