- Hindi News
- Local
- Himachal
- Vehicles Will Not Be Able To Pass Through The Atal Tunnel Rohtang From 9 Am To 6 Am To Make Electricity Connectivity To Lahaul Valley
कुल्लूएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार से अटल टनल में रात के समय पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी। – फाइल फोटो
- रोहतांग से लाहौल घाटी तक 33 केवीए बिजली लाइन डालने का काम होना है
- इस वजह से 24 घंटे में से 10 घंटे रोहतांग अटल टनल को बंद रखा जाएगा
बुधवार 14 अक्टूबर से अटल टनल को रात 9 से सुबह 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। यानी इस दौरान टनल से आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा दोपहर में 2 से 3 बजे तक भी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
दरअसल, रोहतांग से लाहौल घाटी तक 33 केवीए बिजली लाइन डालने का काम होना है। इसी वजह से बीआरओ ने 14 अक्तूबर से रात 9 से सुबह 6 और दोपहर में 2 से 3 तक टनल को बंद रखने का फैसला लिया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि काम जारी रहने तक साउथ पोर्टल में धुंधी और नाॅर्थ पोर्टल में चंद्रा पुल से आगे यातायात की अनुमति नहीं होगी।
Source link