शेखपुरा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के रामाधीन महाविद्यालय के बीसीए में अध्यनरत 8 छात्र का कैंपस सेलेक्शन किया गया है। जिसका चयन मुंगेर स्थित स्पार्क डिजिटल के द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से किया गया। इस बाबत प्राचार्य डॉ.दिवाकर कुमार ने बताया कि बीसीए के छात्र सुमन कुमार, सनी कुमार, रवि शंकर कुमार, छोटू कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार शर्मा, राजकुमार एवं कुमार सुंदरम का चयन मुंगेर स्थित स्पार्क डिजिटल के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया निजी क्षेत्र की स्पार्क डिजिटल कंपनी डिजिटल वेब, होस्टिंग और वेबसाइट डिजाइनिंग के क्षेत्र में कार्यरत है। वही चयनित छात्रों में काफी उत्साह देखा गया है। इस अवसर पर बीसीए की कोऑर्डिनेटर डॉ.शशि पांडे, बीसीए के शिक्षक प्रो. त्रिपुरारी कुमार, प्रोफेसर अंजनी कुमार तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राहुल कुमार के द्वारा छात्रों को बधाई दी है।
Source link