- Hindi News
- Local
- Bihar
- Muzaffarpur
- After Killing The Only Son Of A Retired Civilian, The Body Was Thrown Into Sakra, A Ruckus In The Baria, The Deceased Was A Student Of BCA
मुजफ्फरपुर/सकरा10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बैरिया राेड में शनिवार की रात बवाल कर रहे लोगों को समझाते सिटी एसपी और नगर डीएसपी।
- शनिवार की सुबह परिजन ने कराई थी अपहरण की एफआईआर
- माेहल्ले के लाेग हत्याराें की गिरफ्तारी के बाद ही सड़क से हटने पर अड़े रहे
बैरिया आयाची ग्राम निवासी रिटायर्ड नाैसैनिक अखिलेश सिंह के पुत्र सूरज कुमार उर्फ सन्नी काे उसके दाेस्त घर से बुला कर ले गए और हत्या कर दी। शव सकरा में समस्तीपुर राेड किनारे भुट्टा चाैक के पास फेंका हुआ मिला। हत्याराें ने सन्नी के हाथ व गले काे रस्सी से कस दिया था और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। पांव में जंजीर बांध दिया था। शरीर पर जगह-जगह चाकू के जख्म मिले।
शनिवार की सुबह में परिजनाें ने सन्नी के अपहरण की एफआईआर अहियापुर थाने में दर्ज कराई थी। शव की पहचान हाेने के बाद आक्राेशित लाेगाें ने बैरिया में राेड जाम कर शनिवार की देर रात तक बवाल किया। परिजनाें व माेहल्ले के लाेग हत्याराें की गिरफ्तारी के बाद ही सड़क से हटने की जिद पर अड़े रहे। अखिलेश सिंह सेना से रिटायर हाेने के बाद बराैनी ऑयल रिफायनरी में काम करते हैं।
सन्नी दाे बहनाें पर इकलाैता भाई था। शनिवार की शाम अखिलेश अहियापुर थाने में लापता पुत्र के बारे में कार्रवाई की जानकारी लेने पहुंचे। जहां जानकारी दी गई कि सकरा में शव मिला है। लाेग भागकर एसकेएमसीएच पहुंचे ताे देखा सन्नी की लाश है। अखिलेश ने बताया कि शुक्रवार की दाेपहर अक्षय नामक सन्नी का एक पुराना दाेस्त घर पर आया था।
10 मिनट में लाैटने की बात कह कर वह सन्नी को ले गया। शाम तक जब सन्नी नहीं लाैटा और उसका माेबाइल भी बंद मिला। सन्नी पटना में रह कर बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। लाॅकडाउन में काेचिंग बंद हाे जाने पर वह घर लाैट आया था।
घर से बुलाकर ले जाने वाला दाेस्त एक पूर्व मुखिया का है पुत्र
अखिलेश सिंह के एक पड़ाेसी ने बताया कि सन्नी काे घर से बुलाकर ले जाने वाले दाेस्त का चेहरा सीसीटीवी में कैद हाे चुका था। फुटेज लेकर सन्नी के अन्य दाेस्ताें से उसकी पहचान कराई ताे वह एक पूर्व मुखिया का पुत्र निकला। जांच में मामला सामने आ जाएगा।
सन्नी काे उसका दाेस्त ही घर से बुलाकर ले गया था। जिस अंदाज में हत्या की गई है उससे लगता है कि हत्याराें काे काफी रंजिश रही हाेगी। फुटेज से पहचान की जा रही है। रामनरेश पासवान, नगर डीएसपी
Source link