- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- 2 Lakh Rupees From Retired Railway Engineer, Incident Near Patna University, E rickshaw Was Withdrawn From Bank And Was Going Home From
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रिटायर रेल इंजीनियर शकीलुर रहमान से बाइक सवार अपराधियाें ने दाे लाख से भरे झाेला काे छीन लिया और फरार हाे गए। घटना उस वक्त हुई जब रहमान एसबीआई, चाैहट्टा शाखा से घरेलू काम के लिए दाे लाख निकालकर ई-रिक्शा से सुल्तानगंज स्थित घर जा रहे थे।
इसी दाैरान एक बाइक पर सवार दाे अपराधी आए और पटना विवि गेट के पास उनके हाथ से रकम से भरे झाेला काे लेकर फरार हाे गए। चालक के साथ ही 66 साल के रहमान ने शाेर मचाया पर तब तक दाेनाें साइंस काॅलेज की ओर चंपत हाे गए। इस बाबत रहमान ने पीरबहाेर थाना में केस दर्ज करा दिया।
बैंक के पास ही माैजूद थे शातिर, काेढ़ा गिराेह फिर एक्टिव
जिस तरह से वारदात काे अंजाम दिया गया उसमें काेढ़ा गिराेह का नाम आ रहा है। पर्व-त्याेहार शुरू हाेने के पहले फिर यह गैंग पटना में एक्टिव हाे गया है। इस गिराेह के लाेग बैंकाें में पैसा निकालने या खाता अपडेट करने के बहाने बैंक में रहते हैं। उनके निशाने पर महिला या बुजुर्ग ही ज्यादा रहते हैं जाे बैंक से रकम निकालते हैं।
उनमें भी झाेला से रकम ले जाने वाले अधिक टारगेट पर रहते हैं। जैसे ही काेई बुजुर्ग या महिला झाेला में रकम लेकर निकलते हैं, शातिर बैंक से बाइक से उनके पीछे लग जाते हैं और जहां पर माैका मिलता है, झाेला झपटकर भाग जाते हैं। थानेदार रिजवान अहमद ने बताया कि इस मामले में ही यही हुआ है। केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।
Source link