शेखपुरा20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- हल्दिया से बलिया जाने के कारण हुई थी लूट
गुरुवार की देर रात्रि को एक ट्रक से 17 लाख रुपए रिफाइन तेल की लूट मामले में अभी तक पुलिस को किसी प्रकार का सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। दरअसल गुरुवार को रिफाइंड तेल से लदे एक ट्रक हल्दिया से बलिया जा रहा था। इसी दौरान बख्तियारपुर फोर लाइन पर एक अज्ञात वाहन के द्वारा ट्रक को अगवा कर उस पर लगे सारे रिफाइन तेल को लूट लिया गया। इस बाबत शेखपुरा थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान नेमदारगंज गांव के समीप ट्रक के चालक जितेंद्र प्रसाद व खलासी संजीत कुमार गंभीर अवस्था में घायल पाया गया था। जिससे पूछताछ के दौरान पता चला कि वह रिफाइन भरे ट्रक से हल्दिया से बलिया जा रहा था। जहां बख्तियारपुर फोर लाइन के समीप अज्ञात लोगों के द्वारा ट्रक को लूट लिया गया।
चालक व खलासी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
वहीं, घायल दोनों ट्रक चालक व खलासी सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि चालक के निशान देह के आधार पर खाली ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। इसके इसको ट्रक में लदे रिफाइंड तेल कि अभी तक किसी प्रकार का पता नहीं चल सका। जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Source link