पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
महान साहित्यकर फणीश्वरनाथ रेणु के पटना के राजेंद्रनगर स्थित आवास से चुराई गई कालजयी रचनाओं मैला आंचल, परती परिकथा, ठुमरी, पलटू बाबू राेड, कागज की नाव की मूल प्रति को पुलिस दो दिन बाद भी नहीं बरामद कर सकी है। कबाड़ी दुकान से लेकर किताब की दुकानाें पर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है, पर न ताे चाेर पकड़ा गया और न ही ये रचनाएं मिलीं।
चाेरी गई इन रचनाओं में कुछ अंश हस्तलिखित भी हैं। पुलिस ने अबतक केवल उनके घर से चुराया कूकर और चापानल बरामद किया है। चाेरी की यह घटना मंगलवार रात हुई थी। रेणु के छाेटे पुत्र दक्षिणेश्वर राय ने कहा कि राजेंद्रनगर स्थित आवास पर बाबूजी के पलंग, खड़ाऊं, अलमारी, चश्मा, ड्रेसिंग टेबल, अंगवस्त्र, कपड़े आदि रखे हैं। सरकार स्मृति भवन बनाएं, जहां लाेग इन धराेहराें काे देख सकें।
Source link