भागलपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

यशवंतपुर जाने वाली अंग एक्सप्रेस बुधवार दोपहर डेढ़ बजे भारी बदइंतजामी के साथ रवाना हुई। एंट्रेंस गेट पर न तो किसी यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग हुई न कहीं सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की गई। टॉयलेट की सिलिंग से पानी रिसता रहा।
शिकायत के बाद भी उसे ठीक नहीं कराया गया और ट्रेन खोल दी गई। ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य चांद झुनझुनवाला ने बताया कि कोच संख्या बी-2 के एसी कोच के बाथरूम में पानी रिसने की उन्होंने स्टेशन मास्टर से शिकायत की थी, लेकिन कोई उपाय नहीं किया गया। टपकते पानी के साथ ही यात्री बेंगलुरु तक जाएंगे। क्योंकि रास्ता में शायद ही कहीं बोगी चेंज हो।
बी-2 काेच के कई यात्रियों ने बताया कि पानी रिसने वाले टायलेट का उपयोग करनेवालाें को भींगकर बाहर आना पड़ रहा है। रेलवे चाहता तो भागलपुर में ही बोगी को बदल सकता था। उन्होंने डीआरएम से इसकी शिकायत करने की बात कही है।
Source link