झाझाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

मृतक की पत्नी को चेक सौंपते बीडीओ।
- मिस्त्री बुधन मियां की पत्नी से बीडीओ ने कहा-हरसंभव सरकारी मदद मिलेगी
गुरुवार को सड़क दुर्घटना में केशोपुर के चापाकल मिस्त्री बुधन मियां की मौत के बाद शुक्रवार को बीडीओ दीपेश कुमार मृतक की पत्नी रुबिया खातून को प्रखंड कार्यालय बुलाकर आर्थिक मदद के तौर पर 20 हजार का चेक दिया। बीडीओ ने मृतक की पत्नी को यह पूर्ण आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से मिलने वाली हर मदद उन्हें दी जाएगी। बता दें कि मृतक बुधन मिया चापाकल मरम्मती का काम कर पूरे परिवार का भरण पोषण किया करता था। गुरुवार को झाझा में काम करने के लिए वह अपने घर से आ रहा था कि तभी सोहजाना चौक से आगे जर्जर सड़क होने के कारण वह साइकिल लेकर गिर गया और पीछे से तेज गति में आ रही एक ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इधर चापाकल मिस्त्री बुधन मियां की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के पुत्र ने झाझा थाना में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मृतक के पुत्र शमशेर ने दर्ज आवेदन में बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण उसके पिता की मौत हुई है।
Source link