अमदाबाद12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत लखनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में महानंदा नदी द्वारा लगातार पिछले कई महीनों से कटाव जारी है। नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव होने पर कटाव की गति कभी तीव्र कभी माध्यम हो जाती है। नदी द्वारा जारी कटाव के जद में आकर कई परिवार विस्थापित हो चुके हैं। साथ ही नदी का कटाव नजदीक आ जाने से लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं। पूर्व मुखिया फजले हक, वार्ड सदस्य तफैजुल हक ने बताया कि गुरुवार को महानंदा नदी द्वारा लखनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में तेज कटाव शुरू हो गई। नदी द्वारा जारी कटाव के चपेट में आकर अबुल कासिम, मनीरुल हक, ताजकेरा खातुन सुद्दीन, समीम, मुर्तजा आलम अबूताहिर सहीत कई परिवार विस्थापित हो गए।
Source link