- Hindi News
- Local
- Bihar
- Gun Factory Was Running In Ramgarh Chowk Of Lakhisarai, Indigenous Weapons Were Being Prepared With Drill And Welding Machine
लखीसराय2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लखीसराय के रामगढ़ चौक में ऐसे बनाए जा रहे थे देसी हथियार।
- पुलिस ने 303 बोर के 6 जिंदा कारतूस, 315 बोर की दो गोली, पिस्टल के बट के साथ कई अन्य हथियार बरामद किए
- शनिवार के रात में छापेमारी के दौरान मनोज सिंह को किया गिरफ्तार, की जा रही पूछताछ
लखीसराय के रामगढ़ चौक में लोहे की फैक्ट्री में देसी हथियार तैयार किए जा रहे थे। रविवार को पुलिस की छापेमारी में देसी हथियार की मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां गन की मिनी फैक्ट्री चल रही थी लेकिन इसकी कानोंकान किसी को खबर नहीं थी। ड्रिल, वेल्डिंग मशीन की आड़ में देसी हथियार तैयार कराए जा रहे थे।
चुनाव को लेकर पुलिस की छापेमारी चल रही है, जिसमें अब फैक्ट्री से जुड़े लोगों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। पुलिस ने यहां से 303 बोर के 6 जिंदा कारतूस, 315 बोर की दो गोली, पिस्टल के बट के साथ कई अन्य सामान बरामद किए हैं।
लखीसराय के रामगढ़ चौक में काफी दिनों से हथियार की फैक्ट्री चल रही थी। जब ड्रिल और वेल्डिंग मशीन की आवाज आती थी तो लोगों को लगता था कि लोहे के औजार तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस की छापेमारी के बाद गन फैक्ट्री की पोल खुलते ही स्थानीय लोग सन्न रह गए। लखीसराय एसपी की टीम ने धंधे में संलिप्त मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है।
मनोज ने उगले कई राज
पुलिस के सामने मनोज सिंह ने कई खुलासे किए। पुलिस की टीम शनिवार की रात को छापेमारी पर गई थी, इसलिए केवल मनोज ही हाथ आया। फैक्ट्री में कई लोगों के काम करने की आशंका है, जिसपर पुलिस नजर रख रही है। मनोज ने बताया कि देसी हथियार तैयार करने के लिए लोहे के औजार का इस्तेमाल किया जाता था। ड्रिल मशीन से होल करने और वेल्डिंग मशीन से बट जोड़ने का काम फैक्ट्री में किया जाता था।
Source link