पटना30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लायंस क्लब ऑफ पटना फेमिना ने अपने 27वां इंस्टॉलेसन समारोह का आयोजन होटल चाणक्या में किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय अवस्थी, लायन डीबी गुप्ता ने 2020-21 की नई टीम को पदभार ग्रहण कराया। लायन ईला मित्तल ने अध्यक्ष, अनिता सिन्हा ने सचिव और लायन माला झा ने कोषाध्यक्ष का पद ग्रहण किया।
पीडीजी मधुसूदन ने क्लब के नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। अध्यक्ष ईला मित्तल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर श्रुति अग्रवाल, सुभाष मित्तल अन्य क्लब से आए अतिथियों ने भविष्य में अच्छे कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। संचालन सुमनी देवाला ने किया।
Source link