मुजफ्फरपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कार्यकर्ता ही पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं। वन बूथ-टेन यूथ के मजबूत सूत्र से बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने बिहार की जनता के लिए जो लाभकारी योजनाएं चलाई है, उसे बूथ स्तर तक पहुंचाना हमारे कार्यकर्ताओं का काम हैं।
ये बातें अपने विभिन्न जनसंवाद एवं कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शनिवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कही। उन्होंने पीएम स्वनिधि कार्यक्रम के माध्यम से छोटे फुटपाथ दुकानदारों को सहयोग देने, कोरोना महामारी में प्रवासी भाइयों को आर्थिक सहायता पहुंचाने, बिहार में सड़कों एवं पुलों का फैलता जाल तथा बिहारी अस्मिता को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष के घर पर जाकर मंत्री ने उनका नेम प्लेट भी लगाया। संपर्क अभियान में प्रमुख रूप से भाजपा के नेता मनोरंजन शाही, केदार सहनी, हरिओम कुमार, भगवानलाल महतो, विकास सहनी, रामू सहनी, प्रणव भूषण मोनी, शीतल गुप्ता, आनंद प्रकाश मिन्टू, अमित रंजन, परिमल कुमार, आनन्द कुमार सिंह, अशोक कुमार उर्फ पप्पू, अधिराज किशोर, सत्यप्रकाश भारद्वाज, दिवाकर झा, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
Source link