बथनाहा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जीवा बराही गांव में शनिवार की देर रात अनियंत्रित वाहन की ठाेकर से दो लाेग जख्मी हाे गए। जिसकी पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत के जीवा बराही गांव निवासी श्याम चंद्र ठाकुर व अरुण ठाकुर के रूप में की गई है। जख्मी काे परिजनों ने सीतामढ़ी स्थित एक निजी नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि जख्मी अरुण ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Source link