औरंगाबाद सदर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व अन्य
रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों व कर्मियों को वीएमएस व सुगम एप का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वाहन कोषांग द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि कैसे वीएमएस (व्हेकिल मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर व सुगम एप पर वाहनों की इंट्री करना है।
वहीं कैसे लॉग बुक खोलना है। ताकि वाहन मालिकों को मुआवजा व ईंधन के पैसे का भुगतान आसानी पूर्वक किया जा सके। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, एमवीआई उपेन्द्र राव, ईएसआई हरिशंकर कुमार, प्रोग्रामर सतीश कुमार, प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी, कार्यपालक सहायक समेत अन्य मौजूद रहे।
वाहन मालिकाें को मुआवजा भुगतान में न हो परेशान, इसलिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण: जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया यह प्रशिक्षण वीएमएस सिस्टम की जानकारी लेने के लिए आयोजित की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक शामिल हुए, जिन्हें वीएमएस सिस्टम के बारे में बताया गया। बताया गया कि विधान सभा निर्वाचन में अधिगृहीत की जाने वाले वाहनों की डाटा एंट्री एवं मुआवजा भुगतान वीएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से होता है।
Source link