कटोरिया13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मालबथान में पुलिस ने छापेमारी कर पाई सफलता
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों से बीते मंगलवार रात दस लीटर महुआ शराब, एक क्विंटल महुआ फूल एवं एक बोतल अंग्रेजी शराब, दो बोतल बियर के साथ दो युवकों को कटोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह द्वारा मंगलवार को चलाये गए एरिया डोमिनेशन के बाद अवैध शराब कारोबार की सूचना के बाद थाना क्षेत्र के मालबथान गांव में छापेमारी की गयी थी।
जहां दस लीटर अवैध देशी शराब एवं एक क्विंटल महुआ फूल के साथ बैजूलाल मुर्मू पिता ढेना मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं अनि महेश झा भी शामिल थे। वहीं दूसरी ओर मंगलवार देर शाम कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित जमुआ मोड़ के पास इंस्पेक्टर मोहम्मद इमानुल्लाह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान कटोरिया पुलिस ने एक बाइक सवार युवक के पास से आरएस ब्रांड की 180 एमएल की एक बोतल शराब एवं दो बियर बरामद की गई।
Source link