रजौन21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मौके पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़।
- महिला के शव के पास से पुलिस ने बरामद किया मोबाइल, जिसके आधार पर जांच जारी
शुक्रवार को दिन के 10 बजे रजौन क्षेत्र अंतर्गत नवादा बाजार सहायक थाना स्थित गोपालपुर पोखर टोला के समीप 34 वर्षीय एक विधवा महिला की हत्या कर अपराधियों ने शव को धान के खेत में फेंक दिया। दुष्कर्म के बाद तेजाब डालकर महिला की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बांका के एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि बांका के एसडीपीओ को जांच के लिये घटनास्थल पर भेजा गया है। मेडिकल टीम गठित कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। देर शाम बांका के एसडीपीओ ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की। महिला के शव के पास पुलिस ने महिला का मोबाइल बरामद कर जांच शुरू की। शव की पहचान गोपालपुर गांव के स्वर्गीय वासुदेव मंडल की 34 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है। उसके शरीर पर तेजाब से जलाए जाने के जख्म है। आशंका है रेप के बाद तेजाब डाल व गलादबा कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस को झेलना पड़ा लोगों का रोष
जानकारी मिलते ही सहायक थाना नवादा बाजार थानाध्यक्ष मो. नसीम खान व रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम में भेजने लगे। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर परिजन व ग्रामीण पुलिस का विरोध कर एसपी सहित वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। काफी समझाने के बाद पुलिस शव को लेकर थाने आई।
Source link