सुपौल7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर वार्ड 3 में आपसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उठा कर तीनों को सदर अस्पताल लाया गया।
जहां उनका इलाज किया जा रहा है।जानकारीे देते हुए पीड़ित बेचन साह ने बताया कि बुधवार को मैं अपने घर में साफ सफाई का काम कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी विनोद कुमार आ कर फाइटर से मुझ पर वार करने की कोशिश करने लगा। मै जब उससे फाइटर छीनने का प्रयास करने लगा तो पीछे से उसके पिता मोहन लाल साह एवं परिवार के अन्य सदस्य मनोज साह व नीरज साह लाठी फरसा लेकर आकर मारपीट करने लगे। बीच बचाव में आये मेरे पिता रघुवीर साह व मेरा भाई सिंटु कुमार साह के साथ भी उनलोगों ने मारपीट की। जिसमें हम तीनों का सिर फुट गया।
मामले को लेकर जब हमलोग सदर थाना पहुंचे तो वहां भी पुलिस ने ना ही एफआईआर दर्ज की ना ही हमलोगों की ना कोई बात सुनी बस आवेदन लेकर कहा जाओ हमलोग देख लेगें। बेचन साह ने बताया कि इससे पूर्व में भी 10 दिन पहले उनलोगों ने मेरे पिता के साथ मारपीट की थी। थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि मामले में आवेदन नहीं मिला है।
Source link