जमुईएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

सदर अस्पताल में मौत से पूर्व मां-बेटी का इलाज करते डॉक्टर।
- सदर प्रखंड के उझंडी गांव की घटना, मामले की जांच में जुटी पुलिस
घरेलू विवाद के कारण गुस्से में आकर मां और बेटी ने सल्फास की गोली खा ली। जिससे दोनों मां-बेटी की मौत हो गई। बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के उझंडीह गांव निवासी राजेंद्र पांडेय तथा उसके गोतिया सीताराम पांडेय के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर वह अपने नए भवन का निर्माण नहीं करा पा रहे थे। वहीं मिट्टी का घर होने के कारण उन लोगों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उसी बात को लेकर मंगलवार को मां बेटी के बीच विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर आत्महत्या करने की नियत से घर में रखे सल्फास की गोली मां-बेटी ने खा ली। स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ने जांच के बाद छोटी कुमारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मां सावित्री देवी की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसकी भी मौत हो गई। पिता राजेंद्र पांडेय ने बताया कि कई सालों से उसके गोतिया सीताराम पांडेय तथा प्रमोद पांडेय से विवाद चला आ रहा था। जिस कारण वह अपने घर का निर्माण नहीं करा पा रहे थे। जैसे तैसे झोपड़ी नुमा घर में रहने को मजबूर थे। इसी बात को लेकर हमेशा मां बेटी और उसके बीच विवाद हो रहा था। पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
Source link