खिजरसरायएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
खिजरसराय थाना के नौ माइल में सोमवार की देर रात मारपीट की हुई घटना में चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बुधन चौधरी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना में संतोष चौधरी, उपेन्द्र चौधरी एवं सुनील चौधरी का सिर फट गया है। वहीं दूसरे ओर से राजीव मांझी और रविन्द्र मांझी भी घायल है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से सात लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना गांव में दो युवकों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद उत्पन्न हुई और उसके बाद गम्भीर मारपीट होने लगी। इस दौरान जमकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार चले। बुधन चौधरी के सिर पर टांगी से वार किया गया, जिसे गया में भर्ती कराए जाने के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।
Source link