छपरा19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा का ताला तोड़कर कई सामान की चोरी कर ली गई। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने चेहराकलां बीईओ लिखित सूचना दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीर प्रसाद सिंह ने बीईओ को दिए गए आवेदन में बताया है कि रात्रि प्रहरी अजय पासबान ने फोन से सूचना दी कि विद्यालय के कार्यालय के मुख्य दरवाजे के ताला काट दिया दिया है।
साथ ही अलमीरा का आवश्यक कागजात बिखरा पड़ा है। जिसकी सूचना उन्होंने विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अलावा ग्रामीणों को दी। उन्होंने बताया कि 9वीं कक्षा के नामांकन व पंजीयन की शुल्क की राशि के अलावा भवन निर्माण से संबंधित फाइल सहित कई कागजात गायब है।
Source link