अररियाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर में जनसभा करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया गया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आजाद एकेडमी परिसर में मंच व हैलीपेड निर्माण कार्य मंगलवार देर शाम तक युद्धस्तर पर जारी था। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नेताजी सुभाष स्टेडियम में जनसभा करेंगे। दिल्ली से आए वीआईपी बटालियन सह सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट भूमनेश दयानी अपनी 11 सदस्यीय टीम के साथ आजाद एकेडमी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री के जनसभा को लेकर नेताजी सुभाष स्टेडियम में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है।
Source link