सुपौल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क कर सकेंगे प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले में 7 नवम्बर को चुनाव होना है। इसके लिए आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। शाम 5 बजे तक ही राजनीतिक रैलियां व सभाएं होगी।
आज के बाद से जिले किसी भी प्रकार की चुनावी सभा, रैली, जुलूस या अन्य जनसभा करने की सरकारी इजाजत नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं बाहर से आए हुए स्टार प्रचारकों को भी आज शाम से ही जिला छोड़ना होगा। प्रत्याशी या उनके समर्थक डोर टू डोर संपर्क कर सकेंगे। इस दौरान न तो बाइक रैली निकालेंगे और न ही जुलूस निकालने की अनुमति होगी। अगर ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी है।
7 नवम्बर को मतदान होना है। इसी के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा व एडीएम विधुभूषण चौधरी के द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।
मतदान के दिन बिना परमिट वाले वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
मतदान दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक राष्ट्रीय उच्च पथ आदि महत्वपूर्ण पथों को छोड़कर अन्य सड़कों पर बिना परमिट वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। यह आदेश शादी, बारात पार्टी, शव यात्रा, हाट-बाजार, अस्पताल में ले जा रहे मरीज के साथ जाने वाले व्यक्तियों, विद्युत सेवा, मिल्क भान, दूरभाष सेवा, पानी टैंकर वाहन पर लागू नहीं होगा। मतदान के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए मात्र तीन वाहन अनुमान्य होगा। प्रत्येक वाहन में चालक सहित पांच व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी।
Source link