मुजफ्फरपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह।
- डीएम ने सभी कोषांगों के अधिकारियों के साथ चुनाव की समीक्षा के साथ तैयारियों का लिया जायजा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार चुनाव से एक दिन पहले मतदान केन्द्राें को सैनिटाइज किया जाएगा। भीड़ नियंत्रित करने के लिए टाेकन सिस्टम से वाेटिंग कराई जाएगी। मतदाता टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। वाेटराें काे वाेटिंग करने के लिए एक ग्लव्स दिया जाएगा। इससे ईवीएम को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकेगा।
मतदान के दिन सभी वाेटराें की थर्मल स्कैनिंग की भी की जाएगी। गुरुवार को नए सभाकक्ष में सभी कोषांगों के अधिकारियों के साथ चुनाव कार्य की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेषकर मतदान के दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अलग से वॉलंटियर्स की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक 6 फीट की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे। सभी निर्वाची अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में बूथ मैनेजमेंट हेतु माइक्रोप्लान बना लें। और अपने स्तर से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं।
कुढ़नी, बोचहां व मुजफ्फरपुर में अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वैड
व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी फ्लाइंग स्क्वैड टीम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक विधान सभा में 3-3 टीम के साथ कुढ़नी, बोचहां और मुजफ्फरपुर जो कि एक्सपेंडिचर सेंसेटिव क्षेत्र हैं। तीनों में एक-एक अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वैड टीम का गठन किया गया है। जो लगातार क्षेत्र भ्रमण करते हुए अवैध आर्थिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
Source link