- Hindi News
- Local
- Bihar
- Dalit Leader Shakti Malik Murder Case; Forensic Team Collected Blood Samples Today From Bihar Purnea District
पूर्णिया20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पूर्णिया में साक्ष्य इकट्ठा करता फॉरेंसिक टीम का सदस्य।
- दलित नेता की हत्या मामले में जांच के लिए भागलपुर से आई दो सदस्यीय फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया
- बाथरूम में पड़ी थीं हत्यारों की चप्पलें, पुलिस ने वहीं सुरक्षित रखने को कहा, पिता ने लिया तेजस्वी-तेजप्रताप का नाम
दलित युवा नेता व राजद एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की हत्या मामले में सोमवार को भागलपुर से दो सदस्यीय फॉरेंसिक जांच टीम पहुंची। टीम ने शक्ति मलिक के मुर्गी फार्म स्थित आवास पहुंचकर फर्श पर पड़े खून के धब्बे व अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा किया। फॉरेंसिक टीम ने शक्ति मलिक की जहां अपराधियों ने हत्या की थी, वहां फर्श पर गिरे खून के नमूने लेने के साथ ही दीवार व बांस की ठठ्ठी की लंबाई भी नापी। टीम ने यह पता करने की कोशिश की कि हत्या करने वाले की ऊंचाई क्या होगी। हालांकि टीम ने मौके पर कुछ नहीं बताया। सिर्फ इतना कहा कि एक सप्ताह के अंदर वह अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप देगी। मौके पर केहाट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
शक्ति की पत्नी खशबू देवी ने फॉरेंसिक टीम को बताया कि उनके बाथरूम में अज्ञात लोगों की तीन जोड़ी चप्पलें पड़ी हुई हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर उसकी जांच कराई, लेकिन बारिश और पानी जमा होने के कारण डॉग स्क्वायड आगे नहीं बढ़ सका। पुलिस ने सभी चप्पलों को वहीं सुरक्षित रखने को कहा है। इधर, मौके पर उपस्थित केहाट थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी, मृतक के पिता अशोक मेहतर व अन्य परिजनों से हत्या को लेकर पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ का एक वीडियो भी बनाया है। इसमें मृतक के पिता अशोक मेहतर ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की हत्या के पीछे चुनावी रंजिश है। उनका बेटा शक्ति मलिक रानीगंज विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाह रहा था। राजद से टिकट नहीं मिलने के कारण वह रानीगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। रानीगंज में उसके ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया था। पिता ने हत्या के पीछे उन्हीं 6 लोगों के नाम बताए जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अनिल कुमार साधु, कालो पासवान, मनोज पासवान व सुनीता देवी के नाम शामिल हैं।
Source link