आरा13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- जाम में अंचलाधिकारी व नवादा थाना प्रभारी भी घंटों फंसे रहे, रेंगती रही गाड़ियां
सोमवार का दिन शहर वासियों के लिए जाम से जुड़ने वाला दिन रहा। क्या खास और क्या आम आदमी सारे लोग 4 घंटे जाम में फंसे रहे। शहर के करमंटोला शिवगंज गोपाली चौक महावीर टोला सहित कई इलाकों में जाम के कारण वाहनों और बाइक की लंबी कतार लग गई। थोड़ी सी भी जगह मिलती बाइक सवार उधर से निकलने की कोशिश करते रहे।
जब वे आगे पहुंचते तो जाम में फंस जाते। बीच-बीच में ट्रैफिक पुलिस कोशिश करती कि लोग कतार में जाएं पर लोग मान नहीं रहे थे। जाम में अंचलाधिकारी व नवादा थाना प्रभारी भी घंटों जाम में फंसे रहे। हो गई ट्रैफिक पुलिस से नोकझोंक मठिया मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस उस समय बाइक सवारों की नोकझोंक हो गई जब पुलिस बाइक सवार को कतार में जाने की बात कह रही थी। बाद में स्थानीय लोगों ने मामले को शांत किया। मठिया मोड़ दुकानदार का कहना था कि जब भी जाम लगता है तो इस तरह की नोकझोंक आम बात है ।
होने लगी बारिश कीचड़ में खड़े रहे लोग
बारिश होने लगी तो सड़क पर से बाइक किनारे लगाकर लोग कीचड़ में खड़े हो गए। फिर भी जाम यथावत रहा।
प्रतिदिन लगता है जाम| शहर में प्रतिदिन जाम लगता है। लेकिन सोमवार की जाम ने शहर वासियों को रुला के रख दिया। जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कई नियम बनाए जाते हैं पर उसका पालन लोग नहीं करते।
यहां लगा था जाम शहर के पकड़ी रोड कतीरा मोड़ जज कोठी मोड़ महावीर टोला गोपाली चौक शिवगंज अस्पताल रोड कर्मन टोला पूर्वी रेलवे गुमटी सपना सिनेमा रोड महादेवा रोड सिंडिकेट सहित कई इलाकों में जाम लगा था।
जाम से एंबुलेंस में बिगड़ गई थी मरीज की हालत पिछले दिनों महावीर टोला में असनी से आरा पटना हाईवे स्थित संत हॉस्पिटल में वृद्ध मरीज को दिखाने ले जा रहे परिजनों ने हंगामा भी किया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी।
ट्रैफिक डीएसपी बोले लोगों में है जागरूकता की कमी
विधानसभा चुनाव का नॉमिनेशन का कार्य चल रहा है जिसके कारण कृषि भवन के आसपास बैरियर लगाया गया है उधर से कोई भी वाहन नहीं आएगा। इस कारण शहर में जाम लग जा रहा है। कुछ लोगों की जागरूकता की भी कमी है। अगर वह कतार में जाएंगे तो जाम नहीं लगेगा। नॉमिनेशन है तब तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
रुपेश वर्मा, ट्रैफिक डीएसपी
Source link